#न्यूरोलॉजिस्ट(Neurologist) और न्यूरोसर्जन (Neurosurgeon)डॉ मनीष कुमार ने किया शकाई न्यूरो केयर सेंटर, ग्रीन पार्क दिल्ली-110016 का उद्घाटन


भास्कर ब्यूरो : कमलेश पांडे
दिल्ली। शकाई न्यूरो केयर सेंटर, द्वारिका सेक्टर 9 की एक नई इकाई का उद्घाटन न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन डॉ मनीष कुमार ने बुद्धवार 25th नवम्बर को ग्रीन पार्क गुरुद्वारा के पीछे स्थित श्री राम मेडिकोस, भवन संख्या C1/G , ग्रीन पार्क एक्सटेंशन-110016 में किया जो कि ग्रीन पार्क मेट्रो और एम्स या सफदरगंज अस्पताल के नजदीक है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस इकाई में भी मरीजों के उपयोग की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। यह इकाई एम्स ब्रांच के निकट है, जिससे काफी लोगों को फायदा मिलेगा। खासकर उनलोगों को जो एम्स पहुंचने के बाद भी नम्बर नहीं मिलने से निराश हो जाते हैं। ऐसे लोग विकल्प के रूप में यहां पहुंच सकते हैं और लाभान्वित हो सकते हैं। यहां पर न्यूरो से सम्बंधित सभी बीमारियों का समुचित इलाज किया जाएगा। यहां पर बाजारू प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि व्यक्तिगत टच मिलेगा, ताकि रोगी व उनके परिजन सुकून से रहकर अपना समुचित इलाज करवा सकें।

इस मौके पर श्री राम मेडिकोस के ओनर श्री निवास मिश्रा और अजय राय तथा कुताज पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मनोज राय समेत कई अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन डॉ मनीष कुमार ने बताया कि इस सेंटर से न्यूरोसर्जिकल व न्यूरोलॉजिकल से संबंधित परामर्श प्रदान किया जाएगा और परामर्श चिकित्सा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में उपलब्ध सभी परीक्षण उपकरणों द्वारा 100 मीटर की परिधि में द्वारका के समान सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां पर सभी प्रकार की जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। इच्छुक लोग निम्नलिखित मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं- 9711025181, 9312513809 एवं 9971961477.
फोटोकैप्शन:- शकाई न्यूरो केयर सेंटर, ग्रीन पार्क दिल्ली का उद्घाटन करने के मौके पर उपस्थित न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन डॉ मनीष कुमार।

#Inauguration of the new unit of SHKEI Neuro-care Centre at Green Park Delhi (Behind Gurudwara & Green Park Metro) – the Near AIIMS or Safdarjung Branch New Delhi by the famous & the best Neurologist & Neurosurgeon Dr. Manish Kumar

A new unit of SHKEI NEURO CARE CENTRE, Dwarka Sector 9 was inaugurated by Neurologist and Neurosurgeon Dr. Manish Kumar on 25th November at Shri Ram Medicos, Building No C1 / G, Green Park Extension located behind Green Park Gurdwara which is close to Green Park Metro and AIIMS or Safdarjung Hospital. On this occasion, he said that all facilities for the use of patients are also available in this unit. This unit is near AIIMS branch, which will benefit many people, especially those who are disappointed after not getting the number even after reaching AIIMS. Such people can reach here as an alternative and benefit. Here all the diseases related to neuro will be properly treated. Here, instead of market competition, you will get a personal touch, so that the patients and their families can be relaxed and get proper treatment.

On the occasion of Inauguration of SHKEI NEURO CARE CENTER, several many people were present at that time including Shri Niwas Mishra & Ajay Rai, owner of Shri Ram Medicos, Manoj Rai, an owner of Kutaj Publications Pvt Ltd. And many more.

The famous Neurologist and neurosurgeon Dr. Manish Kumar said that this center will provide counseling related to neurosurgical, neurological and counseling will be done. He said that all the facilities will be provided as same as a Dwarka in a radius of 100 meters with all the testing equipment available in the laboratory. All types of testing facilities are also available here. Interested people can contact on the following mobile numbers: +91 9711025181, 9312513809 and 9971961477.
Photo caption: The famous neurologist and neurosurgeon Dr. Manish Kumar, present at the time of the inauguration of SHKEI NEURO CARE CENTRE, Green Park Delhi-110016
http://www.citynewshindi.com/2020/11/blog-post_84.html