वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार की अगुवाई में दिल्ली के नजफगढ़ में खुला न्यूरो केअर सेंटर
नई दिल्ली
Central Industrial Security Force – CISF के आईजी (नार्थ) श्री सुधांशु कुमार जी एवं Department of Science and Technology, Government of India के सलाहकार व निदेशक डॉ मनोज पटेरिया जी के कर कमलों द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर नजफगढ़ न्यूरो केअर सेंटर का शुभारंभ नजफगढ़ में हुआ।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने डॉ मनीष की पहल की सराहना की।
देश-दुनिया के जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ Manish Kumar की यह पहल दिल्ली के नजफगढ़ के 52 गांवों के लिए तो वरदान साबित होने ही वाला है, इससे पूर्वांचल से आने वाले वे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें भी बेहतर उपचार कम खर्चे में मिल सकेगा।
डॉ. मनीष ने कहा कि वे शुभ लाभ की परिकल्पना को साकार करते हुए इस सेंटर को आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर स्वस्थ भारत अभियान के धीमेश कुमार दुबे अशोक प्रियदर्शी सहित बिहार शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद कौशल जी, वरिष्ठ वकील मृत्युंजय कुमार की उपस्थिति ने आयोजन को सार्थक व सफल बनाया।
डॉ मनीष कुमार के इस पहल के लिए स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार की अगुवाई में दिल्ली के नजफगढ़ में खुला न्यूरो केअर सेंटर
NAJAFGARH NEURO CARE CENTRE
A-27, LAXMI GARDEN, TUDA MANDI, NAJAFGARH
DELHI-110043